अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ आसिम मुनीर के सम्मान में व्हाइट हाउस में लंच का आयोजन किया था. इस लंच में मीडिया को आने की अनुमति नहीं थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया ताकि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध को रोकने में उनकी भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया जा सके.
ट्रंप ने यह बात जनरल मुनीर से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
मुलाक़ात के बाद ट्रंप ने बताया कि जनरल मुनीर से ईरान के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा, "वह (जनरल मुनीर) ईरान को बहुत अच्छी तरह जानते हैं, शायद दूसरों से बेहतर, और वह मौजूदा हालात से ख़ुश नहीं हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ आसिम मुनीर के सम्मान में व्हाइट हाउस में लंच आयोजित किया था. इस लंच में मीडिया को आने की अनुमति नहीं थी.
लंच के बाद ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, "जनरल आसिम मुनीर ने पाकिस्तान-भारत युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई और मैं उनके साथ मुलाक़ात को अपने लिए सम्मान की बात मानता हूं."
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले उनकी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात हुई थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों परमाणु ताकतें हैं और उनके बीच परमाणु युद्ध हो सकता था, लेकिन "दो समझदार लोगों ने युद्ध रोकने का फ़ैसला किया."
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है.
ईरान पर हमले को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?
सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ लंच और बैठक के बाद पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या उन्होंने पाकिस्तानी जनरल से ईरान को लेकर कोई बातचीत की थी.
इस पर ट्रंप ने कहा, "वे (जनरल मुनीर) ईरान को बहुत अच्छी तरह जानते हैं, शायद किसी और से भी बेहतर, और वे मौजूदा हालात से ख़ुश नहीं हैं. ऐसा नहीं है कि उनके इसराइल से संबंध खराब हैं. वे दोनों को जानते हैं और वास्तव में शायद ईरान को बेहतर जानते हैं. लेकिन वे जो कुछ हो रहा है, उसे देख रहे हैं और वे मुझसे सहमत हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैंने उन्हें यहां आमंत्रित किया क्योंकि मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता था कि उन्होंने जंग की ओर कदम नहीं बढ़ाया."
ट्रंप पहले भी कई बार कह चुके हैं कि उनके प्रयासों से पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु युद्ध का ख़तरा टल गया.
उन्होंने आगे कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जो कुछ दिन पहले यहां आए थे. हम भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं."
ट्रंप ने कहा कि "ये दोनों (फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री मोदी) बहुत समझदार लोग हैं और उन्होंने उस युद्ध को आगे न बढ़ाने का फैसला किया, जो संभावित रूप से परमाणु युद्ध बन सकता था. पाकिस्तान और भारत दोनों ही प्रमुख परमाणु शक्तियां हैं. इसलिए आज उनसे (फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर) मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी."
पाकिस्तानी सेना प्रमुख 14 जून से अमेरिका की यात्रा पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी बैठक पहले से तय थी.
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फ़ील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को व्हाइट हाउस में हुई बैठक को इस्लामाबाद में एक बड़ी कूटनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब 13 जून को ईरान पर इसराइल के हमले के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष तेज़ हो गया है और यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमेरिका क्या ईरान के खिलाफ किसी अभियान का हिस्सा बनेगा.
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह ईरान पर इसराइल के हमले में शामिल होंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, "शायद शामिल हो सकता हूं, शायद नहीं. कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने वाला हूं."
ईरानी सरकार में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "बिल्कुल, कुछ भी हो सकता है."
ईरान और इसराइल के बीच जारी तनाव ने इस आशंका को बढ़ा दिया है कि यह संघर्ष फैल सकता है और क्षेत्र के अन्य देश भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.
फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर मई के अंत में ईरानी सेना के चीफ ऑफ़ स्टाफ जनरल मोहम्मद हुसैन बाकरी से भी मिले थे, जो इसराइली हमले में मारे गए. आसिम मुनीर उस पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा भी थे, जिसने सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई से मुलाक़ात की थी.
यह पहला मौका है जब ट्रंप ने किसी विदेशी सेना प्रमुख को इस तरह की वन-ऑन-वन बैठक के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है. इससे पहले 2001 में जनरल परवेज मुशर्रफ ने राष्ट्रपति और सेना प्रमुख दोनों की हैसियत से अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से मुलाक़ात की थी.
हालांकि, इस बैठक के बारे में न तो पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) और न ही अमेरिकी अधिकारियों ने कोई जानकारी दी है, और न ही यह बताया गया है कि बैठक का एजेंडा क्या था.
पाकिस्तान में मुलाक़ात को लेकर कैसी चर्चा?
सोशल मीडिया पर इस मुलाक़ात को लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि जनरल मुनीर से मुलाक़ात के बाद ईरान पर बात करते समय ट्रंप का लहजा कुछ नरम दिखा.